बंद करे

बाराखम्बा मेला

बाराखम्बा मेला..
  • आयोजन का समय: November
  • महत्व:

    बाराखम्बा ग्राम सीहोर जिला मुख्यालय से 40 कि. मी तथा इछावर से 15 कि. मी पर स्थित है।
    सीहोर जिले की इछावर तहसील के गांव बाराखंबा में दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर बाराखंबा देव स्थान पर मेला लगता है जिसमे क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान दूध चढ़ाने के लिए पहुंचते है तथा देव स्थान पर दूध चढ़ाकर खुशहाली के लिए मनोकामना की। दीपावली के दूसरे दिन होने वाली इस पूजा का किसानो में बहुत महत्व है। इस स्थान पर पशु पालक किसान अपने साधनों से दूध, नारियल चढ़ाने बड़ी संख्या में जाते हैं। मान्यता है कि बाराखंबा देव स्थान पर दूध चढ़ाने से पशु निरोगी रहते हैं। ऐसा मानना है कि यदि किसी किसान का दुधारू पशु बीमार हो जाता है तो किसान बारह खंबा देव के नाम लेकर पशु के गले में उनके नाम का धागा डाल देता है तो बीमार पशु ठीक हो जाता है।